तो दोस्तों हम सब लोग इस बात को agree करते है की स्टॉक मार्केट मे हम सब लंबे समय के लिए अपने पैसो को इन्वेस्ट करते है तो हमे उस पैसो का अच्छा रिटर्न मिलता है | पर उसी के साथ आता है रिस्क जोकी बहुत लोग लेना पसंद नही करते है | इसी के साथ काफी लोग ऐसे भी होते है जो की अपनी सारी इनवेस्टमेंट को एक ही जगह मे नही डालना चाहते है | वह उसी इनवेस्टमेंट को diversify करना चाहते है | जो की मेरे नजर मे बहुत अच्छा और सही रहता है काफी जगहों पर इनवेस्टमेंट करके अपने पैसे को एक जगह इनवेस्टमेंट न करके ऐसा ही करना चाहिए | आपलोगों को अपने पैसों के इनवेस्टमेंट को काफी जगहों पर करना चाहिए | जैसे एक जगह हो गया हमारा म्यूचूअल फंड जो की होता है equity से लिंक इसमे भी investment और रिस्क उतना ही ज्यादा होता है | और बाकी लोग FD मे इनवेस्टमेंट करते है लेकिन हम लोग तो यह जानते भी है की इनमे interest काफी कम मिलता है | तो अब हमारे पास बचता है बॉन्ड का option इसमे FD के comparison ज्यादा रिटर्न भी मिलता है और स्टॉक मार्केट की तरह इनमे रिस्क भी high नही होता | लेकिन आपलोगों को यह बता दे की इंडिया मे बॉन्ड को लेकर लोगों को इसकी जानकारी बहुत कम है की बॉन्ड भी एक ऐसा जगह है जहा पर हम अपने पैसो को invest कर सकते है
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे बॉन्ड के बारे मे , की बॉन्ड क्या है , यह कैसे काम करता है , इसको बड़ी – बड़ी कंपनियां क्यू लागू करती है , इसका क्या उद्देश्य है , तो ऐसे काफी सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाले है तो चलिए सुरू करते है और जानते है बॉन्ड के बारे मे |
Bond क्या है
बॉन्ड एक आर्थिक संस्था द्वारा जारी किया जाने वाला एक आर्थिक दस्तावेज होता है जिसमे आपको एक निश्चित समय के लिए अपने पैसे को कर्ज देने का मौका मिलता है | बॉन्ड एक सुरक्षित निवेस होता है जो नियमित ब्याज के साथ एक प्रतिसत राजस्व प्रदान करता है | भारत मे निवेस करने के कई जगह है और बॉन्ड उसमे से एक है बॉन्ड को एक ( Debt instrument ) या कहे ऋड साधन कहा जाता है जिसमे जारीकर्ता कंपनी अपनी ऋड़दाता ( बॉन्ड धारक ) से पैसे उधार लेती है | और बदले मे उसके मूल राशि पर ब्याज का भुगतान करने के लिए बाध्य होती है ब्याज को कूपन कहा जाता है बॉन्ड खरीदने के बाद आपको कैसे रिटर्न मिलेगा | बॉन्ड खरीदने के साथ ही आपको एक औपचारिक अनुबंध मे प्रवेस करता है जहा जारीकर्ता सालाना या महीने के आधार पर आपको निश्चित दर पर ब्याज के साथ उधार पैसे चुकाने का निर्णय लेता है |
बॉन्ड के मुख्य तीन प्रकार होते है
- कंपनी बॉन्ड
- सरकारी बॉन्ड
- मुनिसिपल बॉन्ड
- कंपनी बॉन्ड – कंपनी बॉन्ड कम्पनियों के द्वारा जारी कीये जाते है यह बॉन्ड अधिकतर उद्योगों द्वारा जारी कीये जाते है जो की पूंजी उठाने के लिए इस्तेमाल कीये जाते है |
- सरकारी बॉन्ड – सरकारी बॉन्ड केंद्र सरकार के द्वारा जारी कीये जाते है यह बॉन्ड सबसे सुरक्षित होते है क्यूंकी सरकारी संस्थाए संचय के लिए उन्हे जारी करती है |
- मुनिसिपल बॉन्ड – मुनिसिपल बॉन्ड नगरपालिकाओ के द्वारा जारी कीये जाते है इनका मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुविधाओ , जैसे की सड़कों , पुलों , हॉस्पिटलों , स्कूलो इत्यादि जगहों के लिए पूंजी को उठाना होता है |
स्टॉक और बॉन्ड के बीच क्या अंतर है
निवेसक अक्सर अपने पैसे को निवेस करने के लिए वह अपने पोर्टफोलियो मे अपना पैसा स्टॉक और बॉन्ड दोनों मे लगाते है इस प्रकार से व्यक्तियों का निवेस किया हुआ पैसा आदर्श निवेस होता है | स्टॉक और बॉन्ड दो विभिन्न प्रकार के निवेस है ” स्टॉक एक कंपनी के शेयर होते है , जो की कंपनी के सफलता के साथ – साथ बढ़ते है और कंपनी के सफलता के बिना घट सकते है | और बॉन्ड एक सरकार या कोई अन्य संस्था कम्पनियो द्वारा जारी की गई धनराशि के लिए लोन होते है |
- बॉन्ड की तुलना मे शेयरो मे जोखिम अधिक होता है |
- शेयर पर रिटर्न पाने के लिए उसको बढ़ने की आवस्यकता होती है , जबकि बॉन्ड ब्याज ऋड पर वापसी होती है बॉन्ड पर वापसी की गारंटी होती है किन्तु शेयरो के विपरीत , जिनके रिटर्न की कोई गारंटी नही होती है |

बॉन्ड के महत्वपूर्ण तत्व होते है
- मुद्रा – बॉन्ड अक्सर एक निश्चित मुद्रा मे जारी किया जाता है इसलिए निवेसकों को मुद्रा रिस्क से नही निपटना पड़ता है |
- ब्याज दर – बॉन्ड के ब्याज दर स्थिर होते है , जो निवेसको को सुरक्षित निवेस के लिए प्रेरित करते है |
- मुद्रास्फरिति – बॉन्ड मुद्रास्फरीति से सुरक्षित होते है , क्यूंकी उनका मुद्रा स्थिर होता है |
- मुकाबला – बॉन्ड मे मुकाबला कम होता है , क्यूंकी इसमे सिर्फ निवेसक और इश्यूअर शामिल होते है |
- बचत – बॉन्ड निवेसको के लिए एक सुरक्षित निवेस होते है , जो उन्हे एक निश्चित आय धारा प्रदान करते है |
- क्रेडिट रेटिंग – बॉन्ड के लिए क्रेडिट रेटिंग मौजूद होती है , जो निवेसकों को इनकी सुरक्षा के बारे मे संदेह करने से बचाती है |
- समाप्ति – बॉन्ड का मुद्दा समाप्ति के समय समाप्त होता है , जो निवेसको को उनकी पूंजी को पुनः प्राप्त करने का मौका देता है |
इसलिए बॉन्ड एक सुरक्षित निवेस होता है , जो नियमित ब्याज के साथ निवेसको को एक निश्चित आय प्रदान करता है हालांकि इसकी रिटर्न कम होती है जब उसे किसी और निवेस के अन्य विकल्पों के साथ तुलना किया जाता है , परंतु यह सभी निवेसक की तुलना मे सबसे सुरक्षित निवेसक मे से एक है |
तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताए गए सभी सवालों के जवाब आपको समझ मे आ गए होंगे | बॉन्ड के बारे मे आपको basic knowledge हो गया होगा |अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर उसमे कुछ कमी लगी हो तो आप अपना feedback कमेन्ट के माद्यम से जरूर दे | ! धन्यवाद !
अगर आपको क्रीपटों करन्सी के बारे मे जानना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है मैंने इसमे क्रीपटों करन्सी के बारे मे काफी बाते बताई है जिससे आपको काफी जानकारी मिल सकती है | Click Here
https://en.wikipedia.org/wiki/Bond_(finance) What is Bond
Click on this link in my youtube channel financial amar :- https://www.youtube.com/channel/UCXsBSW3KCRMJPYKEmBMeiHA please like and subscribe on this channel