आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की क्रीपटों करन्सी क्या है , यह कैसे काम करती है और इसे कैसे खरीदेगे आप यहा जानेंगे सबकुछ तो आइए चलते है अपने टॉपिक पर और जानते है क्रीपटों करन्सी के बारे मे |
Cryptocurrency क्या है
क्रीपटों करन्सी को आसान भासा मे कहा जाए तो यह digital form of cash है यानि की ये एक ऐसा करन्सी है जिसको आप न ही देख सकते है और न ही छु सकते है | यह करन्सी सिर्फ और सिर्फ डिजिटल वॉलेट मे ही इग्ज़िस्ट करती है यह पर क्रीपटों का मतलब है सीक्रेट और करन्सी का मतलब है | medium of exchange इसके जरिए आप किसी भी सर्विस को खरीद या बेच सकते हो इसका मतलब की आप क्रीपटों से जीतने भी transaction करोगे वह सभी सीक्रेट रहेंगी उनमे कोई भी 3rd पार्टी involve नही रहेंगी | जैसे मे आपको एक उदाहरण से समझाता हु जैसे अजय विशाल को 10000 रुपये भेजना चाहता है लेकिन उस 10000 रुपये को अजय directly विशाल को नही भेज सकता इस transaction मे आपको बैंक का मदद लेना ही पड़ेगा बैंक पहले उस transaction को verify करेगा उसके बाद ही successful करेगा | मतलब की इस transaction मे 3rd पार्टी मतलब कि बैंक involve है वही दूसरी तरफ अजय विशाल को 10000 के क्रीपटों करन्सी भेजना चाहे तो अजय विशाल को directly payment कर सकता है | मतलब यह है की इस transaction मे कोई भी 3rd पार्टी involve नही रहेगा जो की यहा 3rd पार्टी नही है तो यह पर आपको extra charge नही देना होगा तो यहा तक आपको बात समझ मे आ गई होगी तो आइए चलते है इसके आगे और जानते है क्रीपटों करन्सी के बारे मे |
Cryptocurrency कैसे काम करती है ?
क्रीपटों करन्सी एक विन्याश है जो इंटरनेट के माद्यम से वितिय लेनदेन को संभव बनाता है इसे विशेष रूप से डिजिटल धन के रूप मे जाना जाता है इसका मुख्य उद्देश्य online लेनदेनो को सुरक्षित बनाना होता है | जहा प्रत्येक लेनदेन की पुस्ति करने के लिए क्रिप्टोग्राफी टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है क्रिप्टो करन्सी का पहला संस्करण 2009 मे bitcoin के रूप मे पेश किया गया था | बिटकोइन क्रीपटों करन्सी का सबसे लोकप्रिय उद्हारण है जिसे सारवर्जनीक blockchain तकनीक के माद्यम से बनाया जाता है इसमे लेनदेनो की पुष्टि के लिए एक डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग किया जाता है , जो एक सारवर्जनीक ब्लाकचेन मे संग्रहीत होता है |
Cryptocurrency के उदाहरण
- Bitcoin – बिटकोइन क्रीपटों करन्सी का सबसे पहला करन्सी है जिसकी स्थापना सन 2009 मे हुई थी यह सबसे पहली और प्रसिद्ध क्रीपटों करन्सी मे से एक है |
- Ethereum – इथेरीयम बिटकोइन के बाद सबसे पापुलर क्रीपटों करन्सी Ether ( ETH ) या Ethereum ही है जो ब्लॉकचेन पर आधारित है |
- Litecoin – लाइटकॉइन भी पापुलर है यह भी क्रीपटों करन्सी मे से एक है लाइटकॉइन अपने इनोवेशन , फास्ट पेमेंट और transaction process के लिए जाना जाता है |
- Ripple – रिप्पल एक डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर सिस्टम है जो 2012 मे स्थापित किया गया था रिप्पल का इस्तेमाल सिर्फ क्रीपटों करन्सी नही बल्कि अलग अलग तरह की transection को ट्रैक करने के लिए किया जाता है | रिप्पल की developer company अलग – अलग बैंक और फाइनेन्सियल डिस्ट्रीब्यूशन के साथ काम करती है |
Non – Bitcoin crypto currency को आमततौर पर “ Altcoins “ के नाम से पुकारा जाता है |

Cryptocurrency कैसे खरीदे ?
वैसे तो भारत मे बहुत सारी वेबसाईट है जहा से आप क्रीपटों करन्सी खरीद सकते है लेकिन सबसे ज्यादा क्रीपटों करन्सी खरीदने के लिए आप coinswitch और wazirx के website से या app से खरीद सकते है ये दोनों apps आपको गूगल प्लेस्टोरे मे मौजूद है जहा से आप इन्हे अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करके क्रीपटों करन्सी मे इन्वेस्ट कर सकते है |
Coinswitch और wazirx app मे अकाउंट बनाने के बाद आपको बँक से पैसे जमा करने की आवस्यकता होगी इसके बाद आप अपने एक्सचेंज मे जाकर अपनी पसंदीदा क्रीपटों करन्सी खरीद सकते है ध्यान रखे की क्रीपटों करन्सी का मूल्य बदलता रहता है इसलिए आपको इसकी स्थिरता पर निवेस करने से पहले अच्छी तरह से अध्यन करना चाहिए |
Cryptocurrency के लाभ –
क्रीपटों करन्सी के लाभ मे से एक यह है की इसमे कोई मधयस्थ नही होता है , जिससे वित्तीय संचार को सुरक्षित बनाने मे सहायता मिलती है इसके साथ ही , क्रीपटों करन्सी संभवत सबसे सुरक्षित वित्तीय संचार का माध्यम है , जिससे प्रत्येक लेनदेन की पुष्टि करने के लिए क्रीप्टोग्राफी टेक्नॉलजी का उपयोग किया जाता है |
Crypto currency के नुकसान –
क्रीपटों करन्सी के नुक्सानो मे से एक यह है की इसे उपयोग करने मे सामान्य व्यक्तियों के लिए थोड़ी मुस्किल हो सकती है इसके साथ ही , क्रीपटों करन्सी का मूल्य बदलता रहता है , जो इसकी स्थिरता पर असर डालता है | इसके साथ ही क्रीपटों करन्सी का उपयोग अवैध व्यापारियों के लिए भी किया जाता है जो इसकी संभावित प्रतिबंधित के कारण समस्या पैदा कर सकता है |
तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताए गए सभी सवालों के जवाब आपको समझ मे आ गए होंगे | क्रीपटों करन्सी के बारे मे आपको basic knowledge हो गया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर उसमे कुछ कमी लगी हो तो आप अपना feedback कमेन्ट के माद्यम से जरूर दे | ! धन्यवाद !
अगर आपको डिजिटल रूपी के बारे मे जानना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है मैंने इसमे डिजिटल रूपी के बारे मे काफी बाते बताई है जिससे आपको काफी जानकारी मिल सकती है | Click here
https://hi.wikipedia.org/wiki/ what is cryptocurrency