नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बिजनेस ideas के बारे मे जो कभी बंद नही होंगे इसके बारे मे बाताया गया है की यह सभी बिसनेसेस क्या है , क्या हम इसे कर सकते है , क्या इससे मुझे फायदा होगा ऐसे काफी सारे सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल मे मिलने वाले है तो चलिए सुरू करते है और जानते है इसके बारे मे |
Business idea कैसे चुने
तो दोस्तों अगर आप चाहते है की 2023 मे या फिर 2024 मे एक Businessman बनने का और आपको समझ मे नही आ रहा है की ऐसा कौन सा बिजनेस किया जाए जो कभी बंद ना हो और मुझे अच्छा खासा पैसा कमा कर दे और वह बिजनेस हमेसा चलता रहे | तो आज हम कुछ ऐसे ही बिजनेस Ideas को लेकर आए हुए है आपके पास जो की बहुत ज्यादा Growing और आपको हमेसा प्रॉफ़िट ही देंगी और यह कभी बंद भी नही होंगे जब भी आप कोई नया बिजनेस सुरू करते है या फिर किसी भी Sector मे अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है तो सबसे पहले लोगों के दिमाक मे एक ही सवाल आती है की कही यह धंधा बंद तो नही हो जाएगा | कही इस धंधे मे मंदी तो नही आ जाएगी कही मेरा पैसा डूब तो नही जाएगा लेकिन आज हम जिन बीजनेसेस की बात करेंगे उसमे तो ना ही गिरावट आएगी और ना ही वह कभी बंद होगा और हमेसा आपको फायदे मे रखेगा अगर आप इस समय या आने वाले समय मे आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है और उस पैसे को आप अपने बिजनेस मे लगाना चाहते है या फिर उस बिजनेस सेक्टर को सीखना चाहते हो जहा पर ज्यादा Growth हो | तो आइए अब जान लेते है इन बीजनेसेस को की यह कौन – कौन से है |

(1) – तम्बाकू के Business
अब इंडिया के अंदर तम्बाकू की बात करे फुकने वाले तम्बाकू की बात करे जैसे सिगरेट हो गया गुटका हो गया ऐसे काफी सारे तम्बाकू मे आने वाली समाने है जो की बहुत खराब चीज है पर हम आपको यह बता दे की यह वह इंडस्ट्री है जो कभी बंद नही हो सकता क्युकी यह इंडिया के एकदम Base level तक घुस चुका है | आप अपने आस पास के लोगों को देख सकते है आज के Youth को देख सकते है की कोई इससे बचा हुआ नही है बहुत कम ही ऐसे लोग है जो की तम्बाकू से दूर रहते है अगर वह Adult के अंदर आ रहे है तो ऐसी कोई चीज जिसकी Demand बहुत ज्यादा है | और लोगों की मांग है लोग इसे छोड़ेंगे नही तो यह हमारे बिजनेस के लिए बहुत अच्छा हो सकता है मैं ऐसे काफी लोगों को देख रहा हु आज के समय मे जो की Distributers है वो भी छोटे से लेकर बड़े लेवल तक और वो सब तो तम्बाकू को हाथ भी नही लगाते चाहे वह Alcohol हो गया या सिगरेट या फिर कोई अन्य तम्बाकू हो गया | पर वह कहते है की इससे हमे फर्क नही पड़ता यह हमारा Business है हम इससे बहुत पैसे कमा रहे है क्यूंकी उन लोगों को पता है की लोगों को इसकी जरूरत है लोग इसको Consume करते है वो खुद नही करते तम्बाकू का यूज पर वह उनका बिजनेस करते है अब आपको समझ मे आ रहा है की यह कितना बड़ा बिजनेस है क्यूंकी लोग इसके लिए पैसा खर्च करने वाले है तो जिस चीज के लिए लोग हमेसा पैसा खर्च करने वाले है तो इस हिसाब से मुझे तो नही लगता है की इस Industry मे चाहे देश मे कुछ भी हो जाए पर यह इंडस्ट्री कभी बंद नही हो सकती है |

(2) – भोजन से संबंधित Business
दुनिया मे उपस्थित जीतने भी लोग है हम सभी जानते है की वह बीना खाए नही रह सकते भोजन सभी जगहों पर रहना अत्यंत आवस्यक है तो यह जब तक लोगों को खाने की आवस्यकता है , भोजन से संबंधित जीतने भी व्यापार है वो कभी बंद नही हो सकते जैसे – किराना स्टोर , रेस्टरंट , बेकरी और मिठाई की दुकाने कभी बंद नही होंगी तो आप इस बिजनेस के बारे मे भी सोच सकते है |

(3) – शिक्षा से जुड़ा हुआ Business
शिक्षा क्षेत्र एक ऐसा व्यवसायिक क्षेत्र है जिसकी demand कभी भी कम नही होगी यह हमेसा बड़ता ही रहेगा क्यूंकी आप सभी लोग जानते है की मनुष्य के जीवन से ही वह शिक्षा का हिस्सा है , जिससे मनुष्य के विवेक , सामाजिक एवम् आर्थिक विकास संभव है | इसलिए भारत मे ही नही बल्कि दुनिया के हर एक व्यक्ति माँ बाप अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित रहते है भारत मे जनसंख्या बढ़ने के कारण लोगों की आबादी बड़ती जा रही है इसलिए शिक्षा के प्रति लोगों मे जागरूकता के कारण इस क्षेत्र मे कभी भी मानसिकता के असर नजर मे नही आ रहे है |

(4) – स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाए
स्वास्थ्य सेवा तंत्र से ऐसे व्यक्ति और संगठन जुड़े हुए है , जिनका लक्ष्य लक्षित आबादी की स्वास्थ्य से संबंधित आवस्यकताओ को पूरा करना है | दुनिया भर मे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है कुछ देशों मे तो स्वास्थ्य सेवा सिस्टम की योजना बाजार मे सहभागियों के बीच वितरित की गई है तो आप समझ सकते है की स्वास्थ्य सेवाओ की मांग हमेसा बड़ती है , इसलिए डॉक्टर , नर्सिंग होम , फार्मेसिया और क्लिनिक जैसे व्यवसाय कभी भी बंद नही होंगे |

(5) – Real estate Business
रियल स्टेट एक लाभदायक व्यवसाय है जो सम्पति की खरीद , बेच किराये पर देने और विकास को सामिल करता है रियल स्टेट एजेंट और ब्रोकर खरीदारों और विक्रेताओ के बीच संचार को सुगम बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है , जबकि निवेसक और विकासक रणनीति निवेस और विकास परियोजनाओ के माद्ययम से लाभ मैक्सिमाइज करने की कोसिस करते है | रियल स्टेट उद्योग अत्यंत प्रतिसपधात्मक है , और सफलता अक्सर बाजार ज्ञान , नेटवर्किंग और बातचीत कौसल जैसे कारकों पर निर्भर करता है ताकि वे अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी सेवा प्रदान कर सके | तो आप समझ सकते है की जब तक लोग इस जीवन मे रहेंगे जैसे जैसे आबादी बड़ती जाएगी वैसे वैसे घर मकान की demand बड़ती जाएगी तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है आप लोगों के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग का या होम रेंट पर देने का |

(6) – सुविधा संबधित Business
हम लोगों को हमेसा सुविधा सेवाओ की आवस्यकता होती है , इसलिए होटल , ट्रैवल एजेंसीया , कार किराये पर देने की सेवाये और अन्य सुविधा संबंधित व्यवसाय जैसे व्यवसाय कभी भी बंद नही होंगे | और अगर आप ऐसे ही किसी ग्रामीण क्षेत्र मे रहते है और अपना व्यवसाय सुरू करना चाहते है तो मैं आपको कुछ व्यवसायी योजना के बारे मे बता दे रहा हु जहा से आप अपना व्यापार चालू करा सकते है | जैसे – आर्गेनिक उत्पाद , पोल्ट्री फॉर्म , मछली पालन , दुध केंद्र , फर्टिलाइज़र की दुकान , फूलों की खेती , तेल की मील , दुकान , पीने वाला पानी सप्लाई करना , ट्यूशन सेवा इत्यादि ऐसे बहुत से व्यापार है जो आप कर सकते है |

(7) – paint का business
हर कोई यही चाहता है की उनका घर सुंदर दिखे जिसके लिए वह अपने दीवारों पर Paint करवाते है आप जानते है की Paint का इस्तेमाल हर घरों मे हर साल किया जाता है | चाहे वो छोटा हो या बडा लोग जब भी घर को बनवाते है या फिर पुराने घर को ही नया बनाना होता है तो Paint का ही इस्तेमाल किया जाता है जब तक दुनिया मे घर बनते रहेंगे तब तक इस Paint का इस्तेमाल किया जाएगा | Paint एक ऐसा बिजनेस है जिसकी Demand कभी खतम नही होगी Paint का Business एक लाभदायक व्यापार है जो घरेलू कामों मे यूज किया जाता है अगर आप पेंट का Business करना सुरू करते है तो यह भविष्य मे कभी भी घाटे वाला काम नही होगा क्यूंकी यह काम निरंतर चलता ही रहता है इस वजह से जो लोग पेंट का व्यापार करते है तो उनको इसमे बहुत ज्यादा मुनाफा होता है तो इन सभी के कारण आप समझ ही रहे होंगे की paint के Business का Scop कितना बड़ा है अगर आप चाहे तो यह व्यापार भी चुन सकते है अपने लिए |
तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताए गए सभी सवालों के जवाब आपको समझ मे आ गए होंगे | तो आज हम आपको कुछ ऐसे बीजनेसेस के बारे मे बताए है जो की कभी बंद नही होंगी यह हमेसा चलता रहेगा तो इसके बारे मे आपको काफी Idea हो गया होगा |अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर उसमे कुछ कमी लगी हो तो आप अपना feedback हमे कमेन्ट के माद्यम से जरूर दे | ! धन्यवाद !
अगर आपको खुद का बिजनेस कैसे करे इसके बारे मे जानना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है मैंने इसमे बिजनेस के बारे मे काफी बाते बताई है जिससे आपको काफी जानकारी मिल सकती है | Click Here
https://hi.wikipedia.org/wiki/ Business Information
Click on this link in my youtube channel financial amar :- https://www.youtube.com/channel/UCXsBSW3KCRMJPYKEmBMeiHA please like and subscribe on this channel