Browse Tag

passive income

passive income

10 passive Income ideas in Hindi – एक बार काम करके उम्र भर कमाए

नमस्कार साथियो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको active रूप से बिना काम किए पैसे कमाने के तरीको को बताएंगे जिसे हम passive income कहते है | तो आज हम जानेंगे की पैसिव इंकम होता क्या है , यह कितने प्रकार का होता है , active income और passive income मे अंतर क्या होता है | और जानेंगे की बिना काम किए आप पैसा कैसे कमा सकते है | और कुछ ऐसे passive income ideas को भी मैं आपसे शेयर करूंगा जो आपको सोते हुए भी पैसा कमा कर देगी | अगर आप भी एक source of income बनाना चाहते है पैसिव इंकम से तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए | तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते है और जानते है इसके बारे मे |

Passive Income क्या होता है ?

passive income वह इंकम होता है जहा पर आपको कम effort के बाद भी लंबे समय तक पैसा अपने आप आता रहता है | Passive income एक आम के पेड़ की तरह होता है | जिसको बो करके गुठली डालकर के उसको बड़े होने मे समय तो लगता है | पर जब वह एक बार बड़ा हो जाता है तब वह 200 साल तक आम देता ही रहता है | ठीक उसी तरह जब हम बात करते है passive income की तो यह वह आय होती है जो आपको बिना कुछ किए मिलती है | इसके लिए आपका कुछ समय तो लगता है इसके लिए आपको पैसे और मेहनत को भी लगाने की जरूरत होती है लेकिन एक बार जब आपने इसके लिए समय ,पैसे और मेहनत इन तीनों को लगा देते है , तो इससे आपको बिना कुछ करे ही पैसे मिलना शुरू हो जाता है |

गरीब आदमी जो होता है वह पैसे के लिए काम करता है वही पर एक अमीर आदमी के लिए पैसा उनके लिए काम करता है | अमीर आदमी अपने पैसे को कई जगहों पर invest करता है कही ना कही लगता रहता है जिससे उसको उस पैसे से इंकम generate होता रहे | वही पर गरीब आदमी दिन भर काम करता रहता है पैसे कमाने के लिए वह अपने पैसे को कही भी इन्वेस्ट नही करता उसको बचाता है | अपने आय के sources को न बड़ा कर दिन रात पैसो की लालच मे काम ही करता रहता है | जिससे वह active income तो कर सकता है पर passive income को generate नही कर सकता |

passive income
passive income

इसलिए तो warren buffet भी कहते है की अगर आपने सोते हुए भी पैसा कमाना नही सिखा तो आपको सारी जिंदगी नौकरी करनी पड़ेगी | ऐसा example मैंने अपने आस पास काफी जगहों पर देखा है की एक मिडल क्लास आदमी की सोच और एक आमीर आदमी की सोच मे बहुत अंतर होता है | गरीब आदमी या मिडल क्लास आदमी अगर बीमार हो जाए तो उनके आय का स्रोत रुक जाता है | क्यूंकी उनके आय के स्रोत उनके active income से आता है , वही पर अमीर आदमी अगर बीमार हो जाए और वह काम न कर सके फिर भी उसके पास पैसे आते ही रहेंगे | क्यूंकी अमीर आदमी के पास कई सारे sources होते है पैसे कमाने के वह passive income को build करता है |

Active Income और Passive Income मे क्या अंतर है ?

  1. Active Income – अगर मैं आपको सिम्पल तरीके से explane करू ऐक्टिव इंकम के बारे मे तो ऐक्टिव इंकम का मतलब होता है | की आप जॉब कर रहे या दुकान चला रहे हो , तो जब तक आप काम करते रहोगे तब तक आपको इंकम आती रहेगी | लेकिन किसी भी वजह से अगर आप ब्रेक लेते हो मतलब कही घूमने गए हो या परिवार को लेकर कही जाना पडा | emergency कुछ आ गयी हो 1 महीनो के लिए जिसके कारण आप अपना काम नही कर पा रहे हो तो वहा से आपका इंकम भी बंद हो जाता है | क्यूंकी आप जो काम कर रहे है उसके ही पैसे आपको मिलते है तो इसी को हम active income कहते है |
  2. Passive Income – यह ऐक्टिव इंकम से काफी अलग है इनमे आप एक ऐसी आय को बनाते है | जिनमे आपको कुछ करने कि जरूरत नही होती है पर इनमे आपको एक बार काम करने की जरूरत तो पड़ती है | और अगर एक बार आपने काम कर लिया तो उसके बाद लंबे समय तक आपको आय मिलती रहती है | अभी मैं आपको कुछ ऐसे passive income के बारे मे बताऊँगा जिसे पढ़ कर और समझ कर अगर आप उसपे काम करते है | तो आप भी अपने लिए passive income को build कर सकते है और सोते हुए भी पैसा कमा सकते है |

Top 10 Passive Income Ideas

Dropshiping
Dropshiping

( 1 ) – Dropshiping Stor सुरू करे –

आप कही भी रहते हो अगर आप वही से पैसे को कमाना सीखना चाहते हो तो आपको ड्रॉपशिपिंग e – commerce का business आप कर सकते है यह अभी तक का सबसे अच्छा passive income का source है |

digital product
digital product

( 2 ) – Digital Product को Sell करे –

इसका मतलब यह है की आप किसी भी प्रोडक्ट को digitally ( social media ) के द्वारा बेच सकते है | जिसे खरीदने वाला उसे छु नही सकता इनको फाइल के द्वारा प्रोमोट किया जाता है जिसे वह Purchas करके download कर सकता है | जैसे की – कोर्सेस , किताब , टेम्पलेटस , प्लगइन , पीडीएफ़ इत्यादि | यह सभी डिजिटल प्रोडक्ट है जो income के बेहतरीन स्रोत है क्यूंकी इनमे मार्जिन काफी ज्यादा होता है जब आप इसको बेचते हो |

Rental properties
Rental properties

( 3 ) – Rental properties –

अगर आपके पास जमीन या घर है तो आप उसे किराये पर दे सकते है जहा से आपको महीना महीना किराया मिलता रहे | यह भी passive income का बहुत ही अच्छा स्रोत है क्यूंकी यह लंबे समय तक चलने वाला income generate कर के देगा |

Dividend Stocks
Dividend Stocks

( 4 ) – Dividend Stocks –

अगर आपके पास पैसा है और आप अपने पैसे को बचाते है तो आप उसको स्टॉक मार्केट मे लगा सकते है | क्यूंकी स्टॉक मार्केट से ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है बस आपको उसको थोड़ा सा समझना होगा उसको सीखना होगा कंपनी के fundamentals को समझना होगा | जिससे वह long term मे अच्छा profit generate कर के दे सके आपको |

Online Course
Online Course

( 5 ) – Create Online Course –

अगर आपको कोई भी skill आती है किसी भी विषय के बारे मे आपको अच्छे से जानकारी है तो आप उसपर एक आनलाइन कोर्स बना सकते है | और उसको social media के माध्यम से प्रोमोट कर सकते है , अपने courses का ads चलवा सकते है | जिसको भी आपके courses की जरूरत होगी वह उसको purchase करेगा तो आपको उसी बिक्री के माध्यम से passive income generate होगा |

Start Youtube Channel
Start Youtube Channel

( 6 ) – Start Youtube Channel –

आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए और उसपर video upload करे किसी भी टॉपिक पर आप विडिओ बना सकते है | बस आपको उस टॉपिक पर अच्छे से जानकारी होना चाहिए | दुनिया भर मे हर महीने 100M + लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते है | इसलिए यहा से passive income को generate करने के बहुत तरीके मिल जाते है | सुरुआत मे आपको कम रिटर्न मिले या ना ही मिले पर अगर आप उसपर लंबे समय तक काम करते रहेंगे | और लोग आपके विडिओ को देखेंगे आपके चैनल को subscribe करेंगे | तो आपको वहा से Google AdSense के trow earning होती है |

Affiliate Marketing
Affiliate Marketing

( 7 ) – Affiliate Marketing –

आप किसी भी प्रोडक्ट का affiliate लिंक बना कर उसे अपने माध्यम से अन्य लोगों तक पहुचा कर उससे एक revenue generate कर सकते है | जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को purchase करता है तो आपको उस लिंक के trow 1 कमीसन मिलता है | जीतने ज्यादा लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट को purchase करेंगे उतना ज्यादा आपको revenue generate होगा |

Blogger
Blogger

( 8 ) – एक Blogger बने –

ब्लॉगर का काम होता है की किसी भी content को एक तरीके से deliver करना जिसमे आप अपनी website के ऊपर अपनी product , services या passion के बारे मे बता सकते है detail मे | इनमे content का जो form होता है वह text के form मे होता है | जैसे आप मेरे इस article को पढ़ रहे है | इसी को blogging कहते है इसको बनाने मे थोड़ा सा समय लगता है लेकिन यदि आप इसको अच्छे से कर लेते है तो आप एक अच्छे आय के स्त्रोत को उत्पन्न कर सकते है | इन तरीकों से आप blogging से पैसे कमा सकते है |

(1) – आप affiliate product को sell कर सकते है |

(2) – आप sponsored कर सकते है अपने post पर |

(3) – आप अपना product sell कर सकते है |

(4) – अपने article post पर ads चलवा सकते है google AdSense के throw .

publishing Book
publishing Book

( 9 ) – publishing Book –

अगर आपके पास बताने के लिए एक कहानी है या बहुत अच्छा Idea है जो आप लोगो तक पहुचाना चाहते है अपने माध्यम से | तो आप एक किताब लिख सकते है और इसको publish भी कर सकते है जिससे यह अरबों लोगों तक पहुच जाएगा | आप इस बुक को अमेज़न किन्डल जैसे platform पर स्व – प्रकाशन पुस्तके जो बिक्री के माध्यम से आपको एक passive income को generate कर के देगा |

Renting out
Renting out

( 10 ) – Renting Out –

अगर आपके पास जगह है या कोई भी equipment’s है , जो भी चीज आपके पास है जिसको आप बहुत कम इस्तेमाल करते है | तो आप उसको rent पर दे सकते है यह बहुत अच्छा तरीका है एक passive income को build करने का | मैं कुछ examples भी आपको दे दे रहा हु | जिसे आप rent पर दे कर उससे एक अच्छा खासा income generate कर सकते है |

  • Construction Machinery के समान
  • Sound systems , Projectors , Lighting etc .
  • Medicals के Equipment जैसे MRI Machines , अल्ट्रसाउन्ड मशीन , x-ray मशीन etc .
  • Furniture’s के समान जैसे कि Table , Chairs , Sofas etc .
  • आप गाड़िया rent पर दे सकते है , जैसे की Car , Truck , Van Two वहीलर etc .
  • आप Computers , Laptop , Servers , Printers , Scanners etc . ये सब भी rent पर दे सकते है |

तो यह रही कुछ passive incomes के examples तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताए गए सभी सवालों के जवाब आपको समझ मे आ गए होंगे | Passive Income generate कैसे करे | इसके बारे मे आपको knowledge हो गया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर उसमे कुछ कमी लगी हो तो आप अपना feedback हमे कमेन्ट के माद्यम से जरूर दे सकते है | ! धन्यवाद !


अगर आपको यह जानना है की हम अपने छोटे बिजनस को एक बड़ा बिजनस कैसे बना सकते है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है मैंने इसमे बिजनस को कैसे ग्रो किया जाए इसके बारे मे काफी बाते बताई है जिसको पढ़कर आपको काफी जानकारी मिल सकती है |  Click Here

https://en.wikipedia.org/wiki/Passive_income How to generate Passive Income