क्या आप भी अपने पैसों को बढ़ते हुए देखना चाहते है और आपका पैसा आपके लिए काम करे पर इसके लिए आपको थोड़ा सा Risk उठाना पड़ेगा | अगर आप Risk लेना चाहते है, तो आप स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने के लिए सोच सकते है | क्यूंकी स्टॉक मार्केट से ज्यादा Earning की जा सकती है इसके जरिए आप अपने पसंद के कोई भी कंपनी मे पैसा लगा सकते है | और इनमे इन्वेस्ट करना बहुत आसान होता है बस आपको सुरू मे थोड़ी सी जानकारी की जरूरत होगी जो की आप इसको social media की सहायता से इसकी पूरी जानकारी ले सकते है | स्टॉक मार्केट से आप legal पैसा बना सकते है यह 100|% legal है | और tax free है आप भी इस स्टॉक मार्केट की journey को enjoy करते हुए अपनी wealth को बड़ा सकते है | तो क्या आप जानना चाहते है stock market के बारे मे अगर हा तो चलिए सुरू करते है की stock market क्या है और यह कैसे काम करता है |
stock market एक ऐसा मार्केट है जहा पर कॉम्पनियो के शेयर खरीदे व बेचे जा सकते है | अन्य कोई भी दूसरे बाजार की तरह इसमे भी खरीदने और बेचने वाले एक दूसरे से मिलते है | और अपने अनुसार मोल भाव करके सौदे पक्के किया करते थे | पहले शेयर को खरीदने के लिए मुख की बोलिओ से होती थी | और खरीदने बेचने वाले मुहजबानी ही सौदे किया करते थे | पर अब यह शेयर मार्केट का सारा लेन देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्युटरो के जरिए होता है | अब यह इंटरनेट के जरिए यह सुविधा हमको आसानी से मिल जाती है | अब तो यह भी हो गया है की शेयर को खरीदने और बेचने वाले लोग एक दुशरे को जानते भी नहीं | अगर एक प्रकार से देखे हमलोग तो यहा पर शेयर की नीलामी होती है | अगर किसी को अपना कोई शेयर बेचना होता है, तो सबसे उची बोली लगाने वाले को यह शेयर बेच दिया जाता है | या अगर कोई शेयर को खरीदना चाहता है, तो बेचने वालों मे से जो सबसे कम कीमत पे तैयार होता है | उससे शेयर खरीद लिया जाता है |
सबसे पहले मैं आपको यह बता दु की शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट सेम नहीं है यह अलग अलग है | तो चलिए इसके बारे मे जान लेते है की इन दोनों मे अंतर क्या है | ” तो जैसे मैं आपको कहता हु की मेरे पास 10 स्टॉक्स है, तो इसका मतलब यह है की मेरे पास 10 अलग अलग कम्पनियों के स्टॉक है ” |” और अगर मैं यह कहू की मेरे पास 10 शेयर है तो इसका यह मतलब है की मेरे पास 1 कंपनी के 10 शेयर है ” | तो यह होता है स्टॉक और शेयर के बीच का अंतर तो मैं आशा करता हु की आपको स्टॉक और शेयर के बीच का अंतर समझ मे आ गया होगा |
stock market वह जगह है जहा पर public listed कम्पनीया है जहा पर शेयर की ट्रैडिंग होती है | स्टॉक exchange एक ऐसा जगह है जहा पर शेयर मे इन्वेस्ट किया जाता है | यही पर शेयर को खरीदे एवं बेचे जाते है | पर स्टॉक stock exchange पर उन्ही कम्पनियों को खरीद और बेचा जाता है जो वहा पर listed होती है | ” इंडिया के 2 सबसे बड़े stock exchanger है ”
- NSE ( National Stock Exchanger )
- BSE ( Bombay Stock Exchanger )
- NSE मे भारत की Top 50 Company Listed होती है जिसे हम Nifty 50 कहते है |
- BSE मे Bombay की Top 30 company listed होती है जिसे हम Sensex कहते है |
इन दोनों मे टाइम के साथ साथ कंपनी के performance के अनुसार कमपनीया बदलती रहती है | जो कम्पनियो का performance अच्छा नहीं रहता उसको NSE और BSE के बाहर निकाल दिया जाता है | और जो कॉम्पनियो का performance अच्छा रहता है | उनको add कर लिया जाता है |

Investor कौन होता है |
investor वह होता है जो कंपनी मे हिस्सेदारी लेने के लिए उस कंपनी का स्टॉक लेता है वही इन्वेस्टर होता है |
Trading और Investing मे क्या अंतर है |
Trading मे स्टॉक को बहुत कम समय के लिए hold किया जाता है | यानि 1 दिन या 2 दिन या हफ्ते भर के लिए hold करते है traders इसे जल्दी profit बनाने के लिए शेयर को खरीदते और बेचते है | जिससे वह जल्दी profit बना ले उस कंपनी से |
Investing मे अपने पैसों को हम लोग लंबे समय तक hold करते है | यानि 5 साल 10 साल 20 साल ऐसे ही लंबे समय तक Invest करते है | जिससे हमे लंबे समय बाद उस invest किए पैसे का कई गुना साथ मे मिल जाता है | पर यह उस कंपनी पर depend करता है की वह long term मे कैसा performance दी है |
Stock Broker कौन होता है |
Stock Broker वह होता है जो आपको trading platform offer करता है | और सलाह एवं जानकारी देता है स्टॉक मार्केट के बारे मे online काफी सारे platform available है जहा से आप अपना एक demat account खोल सकते है | मैं कुछ स्टॉक broker demat account के बारे मे बता देता हु आपको जैसे groww , upstox , zerodha , angel one ऐसे काफी सारे stock broker है | जहा से आप अपना demat account खोल सकते है और अपने trading और investing का लाभ उठा सकते है |
India मे stock market को sebi Regulate करता है sebi का मतलब security and exchange board of india और इसके rules को follow नहीं करने वालों को वह उनको सजा भी दिला सकता है |
Stock Market को सुरू करने के लिए आपको अधिक पैसों की अवस्यकता नहीं होती है |आप कम पैसों से भी अपना निवेस कर सकते है अगर किसी कंपनी का 1 शेयर 10 रुपये का है | तो आप एक शेयर भी खरीद व बेच सकते है |
Stock Market कब बढ़ता है और कब घटता है |
Stock Market मे जब स्टॉक की demand supply से ज्यादा बड़ती है तब स्टॉक की कीमत बड़ती है | और जब स्टॉक की demand supply से कम होती है तब स्टॉक की कीमत घटती है | स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने से पहले आपको यह ध्यान देना होगा की आप जिस कमपनी के स्टॉक को खरीद रहे है | उस कंपनी के बारे मे research कर लेना चाहिए की वह क्या काम करती है कैसे काम करती है | उस कंपनी की ज्यादा से ज्यादा knowledge ले लेनी चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जाए की यह मुझे return दे सकती है तभी आप उस company मे इन्वेस्ट करे |
तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताए गए सभी सवालों के जवाब आपको समझ मे आ गए होंगे | स्टॉक मार्केट के बारे मे आपको basic knowledge हो गया होगा | ! धन्यवाद !