आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की entrepreneur क्या होता है , और entrepreneur क्या है , entrepreneur किसे कहते है , entrepreneur कैसे बने , entrepreneur की qualities , entrepreneur के लिए क्या qualification होनी चाहिए ये सभी की जानकारी आज के इस आर्टिकल मे आपको मिलेगी | अगर आप एक entrepreneur बनना चाहते है तो उससे संबंधित आपको पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट मे पढ़ सकते है |
Entrepreneur कौन होता है –
Entrepreneur वह होता है जिसका मतलब है की New age of a CEO जो अपने दम पर अपना खुद का एक business बनाता है , जिसे हिन्दी मे उधमी कहते है | Entrepreneur एक ऐसा व्यक्ति होता है जो अपने बिजनस आइडियास को execute करता है , और उनको ग्रोव करने के लिए रिस्क लेकर अपना बिजनस सुरू करता है | वह अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए नए नए प्रकार के strategies को use करता है और अपने customer के need और demand को समझने की कोसिस करता है | customer के प्रॉब्लम को साल्व करने की कोसिस करता है |
हमारे भारत के यूथ मे बढ़ते कुछ सालों से यह देखने को मिल रहा है की बहुत सारे युआ जो नौकरी को छोड़कर या नौकरी को ना करके अपना खुद का एक startup बना रहे है | खुद का एक company बिल्ड कर रहे है चाहे वो IIT या IIM या कोई अन्य कॉलेज से पढ़ाई की हो | उन सभी मे एक नया trend देखने को मिला है वह किसी multi – national company के अच्छी खासी salary को छोड़कर अपना रिस्क लेकर अपना बिजनस स्टार्ट कर रहे है |

Entrepreneur बनने के लिए आपके पास कौन कौन सी चीज होनी चाहिए –
अगर आप एक entrepreneur बनने की सोच रहे है , तो यह कुछ टिप्स है जो आपको मदद करेगी एक successful entrepreneur बनने मे |
1 – सबसे पहले आप अपने passion को पहचाने
अगर आप एक entrepreneur बनना चाहते है तो आपका सबसे important step है की आप अपने passion को पहचाने | आपको वह काम करना चाहिए जिसमे आपका दिल लगता हो
2 – Business प्लान तैयार करे
एक अच्छा खासा नया बिजनस प्लान को बनाये जिसमे आप अपने goals एवम् targets और अपने फाइनैन्शल projection को mention करे जिससे आपको उस बिजनस की idea अच्छे से हो सके |
3 – Research करे
अपने बिजनस आइडियास को अच्छे से रिसर्च करे उसके सभी term & condition , advantage & disadvantage , और उनमे competition कितना है , मार्केट मे किसकी demand चल रही है उसके trends को समझे |
4 – Funding की तालाश करे
जब आप अपना खुद का एक बिजनस का startup सुरू करने जा रहे हो तब आपको पैसों की आवस्यकता होती है अगर आपके पास खुद का पैसा नही तो आप इन्वेस्टर या फिर बैंक की सहायता ले सकते है , आप इनसे फन्डिंग की तालाश करे |
5 – Networking करे
अपने बिजनस को customer तक पहुचाए उनको बताए अपने बिजनस के बारे मे उनसे जुड़े रहे अपने बिजनस के लिए नेटवर्किंग करे और इंडस्ट्री के experts और mentors से कनेक्ट रहे |
6 – Risk लेना सीखे
अगर आप एक entrepreneur है और एक बिजनस का startup खड़ा कर रहे है तब आपको रिस्क लेने की जरूरत होती है इसलिए रिस्क लेना सीखिए आप अपने अंदर रिस्क लेने की कपैसिटी को develop करे |
7 – Hard work और Dedication
एक entrepreneur को हमेसा अपने बिजनस के काम को लेकर motivate रहना चाहिए उसके लिए हमेसा dedication रहना चाहिए | अपने काम को लेके हार्ड वर्क और dedication बहुत ही important है इसलिए आपको अपने बिजनस को पूरी मेहनत और सिद्धत से आगे बढ़ाए अपने बिजनस पर ज्यादा से ज्यादा समय दे और काम करे | ” इन सभी steps को follow करके आप एक successful entrepreneur बन सकते है ”

Entrepreneur की Quality
- Entrepreneur हमेसा creative mindset वाले होते है वह हमेसा अपने बिजनस को बढ़ाने के बारे मे ही सोचते है वह हमेसा अपने बिजनस के लिए नया आइडियास लगाते रहते है |
- Entrepreneur कभी भी भीड़ का हिस्सा नही होते वह दुनिया के लोगों से अलग सोचकर बिजनस बनाते है हमेसा आगे बढ़ने की सोचते है |
- Entrepreneur हमेसा जल्दी डीसीजन लेते है क्यूंकी entrepreneur को अक्सर नए अवसर मिलते रहते है अगर वह सही डीसीजन नही लेते तो उनके हाथों से वह अवसर जा सकता है
- Entrepreneur के अंदर रिस्क लेने की quality होती है वो हमेसा रिस्क को calculate करते है क्यूंकी ज्यादा रिस्क लेने से भी भारी नुकसान हो सकता है इसलिए वह हमेसा सोच समझ कर ही रिस्क लेते है |
- Entrepreneur वह होता है जो अपने टीम को लीड कर सके उनको गाइड करे तथा उनके लिए हमेसा आगे खड़ा रहे |
- Entrepreneur के अंदर co – ordinate की quality होती है वह हमेसा अपने बिजनस और अपने लोगों के बीच एक अच्छा व्यवहार बना कर रखते है क्यूंकी उनके बिजनस मे काम करने वाले लोगो के बीच अगर अच्छा व्यवहार नही होगा तो वो बिजनस कभी भी कामयाब नही होगा |
- Entrepreneur अपने काम को टाइम से करते है वह टाइम के बहुत पक्के होते है वे कभी भी अपना टाइम फालतू के चीजों मे व्यर्थ नही करते वह अपने काम को sedule बना कर करते है |
- Entrepreneur की communication skill बहुत अच्छी होती है वह हमेसा लोगों से confidence के साथ बात करते है वह कभी भी किसी से बात करने से नही डरते क्यूंकी उनके अंदर अपनी बात को मनवाने की स्किल होती है |
- Entrepreneur एक knowledgeful person होता है उन्हे अपने बिजनस कि पूरी knowledge होती है और वह हमेसा कुछ ना कुछ सीखते रहते है |
- Entrepreneur हमेसा planning के साथ चलते है क्यूंकी कोई भी startup एक सही प्लैनिंग के बिना ज्यादा दिन नही चल सकती इसलिए वह हमेसा अपने बिजनस के लिए कुछ ना कुछ प्लैनिंग करते रहते है |

Entrepreneur की Qualification
एक Entrepreneur के अंदर qualification काफी important नही होती है , लेकिन कुछ स्किल्स और नालिज का होना बहुत important है | बहुत सारे entrepreneurs के पास graduation या postgraduate का degree होता है जैसे MBA , लेकिन कुछ Successful entrepreneurs जैसे बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे लोगों के पास डिग्री नही थी | entrepreneurship मे कामयाब होने के लिए , मैं नीचे आपको कुछ दिए गए स्किल्स और knowledge के बारे मे बता रहा हु जिसे सिख कर आप एक अच्छे successful आन्ट्रप्रनुर बन सकते है |
- Business skill & marketing skill का समझ होना चाहिए
- Financial management skills का नालीज होना चाहिए
- communication & Leadership skills का नालीज होना चाहिए
- Innovation thinking & Problem solving abilities का समझ होना चाहिए
- Networking & Marketing skills का होना चाहिए
- जोखिम लेने की क्षमता और असफलताओ से निपटने कि क्षमता होनी चाहिए
- Time management & Organizational skills का समझ होना चाहिए
- अपने बिजनस से संबंधित सभी कानूनी आवस्यकताओ और नियमों का ज्ञान होना चाहिए
अगर आप मे यह सभी स्किल्स और नालीज है या इसको आप सिख लेते है तो आप एक successful आन्ट्रप्रनुर कहलाते है , इन सभी qualities और स्किल्स के साथ कोई भी व्यक्ति आन्ट्रप्रनुर बन सकता है |
तो मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा बताए गए सभी सवालों के जवाब आपको समझ मे आ गए होंगे | Entrepreneur के बारे मे आपको knowledge हो गया होगा |अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या फिर उसमे कुछ कमी लगी हो तो आप अपना feedback कमेन्ट के माद्यम से जरूर दे | ! धन्यवाद !
अगर आपको real estate के बारे मे जानना है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है मैंने इसमे रियल एस्टेट बिजनेस के बारे मे काफी बाते बताई है जिसको पढ़कर आपको काफी जानकारी मिल सकती है | Click Here
https://hi.wikipedia.org/wiki/ What is Entrepreneur
Click on this link in my youtube channel financial amar https://www.youtube.com/channel/UCXsBSW3KCRMJPYKEmBMeiHA please like and subscribe on this channel