आइए जानते है की यह डिजिटल रूपी है क्या और यह काम कैसे करता है | क्या यह safe है, सरकार इसको क्यू लाई है, इसके क्या uses है, क्या फायदे है, और कैसे यह आपकी और मेरी लाइफ आसान बनाने वाला है | पिछली बार जब Government ने डिजिटल transaction के लिए कुछ किया था | तो वह UPI था मतलब Unified payments interface जिसने हम सब की जिंदगी बदल दी थी | तो आज जानते है की डिजिटल रूपीस क्या है | दोस्तों जब सरकार ने नए 2000 के नोट को मार्केट मे लागू किया था | तब उसको इस purpose से लागू किया था जिस purpose से सरकार चाहती थी | की वह काम करे लेकिन ऐसा ना होने के कारण वह उनको track नहीं कर पा रहे है | की वह उसी purpose से काम कर रहा है जिस purpose से मैंने लागू किया था 2000 के नोट | इसी सब के चलते ही सरकार ने लागू किया CBDC मतलब Central bank digital currency जिसको आजकल हमलोग Digital rupee या e-रूपी के नाम से जानते है यह 100% safe है |
Digital rupee (e-रूपी) या Einr या E–rupee का एक टोकनयुक्त डिजिटल संस्करण है | जो बैंक के द्वारा जारी किया गया कानूनी निविदा है और कागजी मुद्रा का डिजिटल रूप है | डिजिटल रूपी ( CBDC ) को जनवरी 2017 मे प्रस्तावित किया गया था | और इसे वितिय वर्ष 2022-2023 मे जारी किया गया था | हालांकि देश की केन्द्रीय बैंकिंग संस्था , भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) द्वारा एक डिजिटल मुद्रा की सुरुआत के संबंध मे विभिन्न चरचाए और प्रस्ताव किए गए है |
एक डिजिटल रुपया , यदि लागू किया जाता है तो वह इलेक्ट्रॉनिक या आभाषी मुद्रा का एक रूप होगा जिसे आर बी आई द्वारा जारी और विनियमित किया जाएगा | यह भारतीय रुपये का एक डिजिटल प्रतिनिधितव होगा और पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप मे मौजूद होगा , कंप्युटर या अन्य डिजिटल उपकरणों पर संग्रहीत होगा | डिजिटल रुपए को पेस करने का उद्देश्य ब्लॉकचेन के लाभों का लाभ उठाना होगा प्रौद्योगिकी और वितिय लेनदेन की क्षमता , गति और सुरक्षा मे सुधार यह हो सकता है | बैंकिंग सेवाओ तक पहुच प्रदान करके संभावित रूप से वितिय समावेसन को बड़ाता है बैंक रहित आबादी और भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलिकरण को बढ़ावा देना है | बैंकनोट्स की तरह यह भी सेंट्रल बैंक के द्वारा विसिस्ट रूप से पहचाने जाने योग्य और विनियमित होगा | आर बी आई के पास योजनाओ मे online और offline पहुच सामील है लौंच करेगा आर बी आई इन्टरबैंक सेटलमेंट के लिए वितिय संस्थानो की जरूरतों को पूरा करने के लिए होलसेल के किए डिजिटल रूपी ( eरूपी-R ) उपभोक्ता और व्यवसायिक लेनदेन के लिए सी बी सी सी भौतीक मुद्रा पर आम जनता व्यवसायकों , बैंको और आर बी आई द्वारा वहन की गई रूपी – 4,984.80 करोड़ की सुरक्षा मुद्रा लागत को हटा देगा |

- क्या है डिजिटल रुपया – आपको बता दे की , डिजिटल रुपया या ई-रुपया नोट और सिक्कों का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप है | ई-रुपया के आने के बाद से अब आपको नोट या सिक्कों को रखने की कोई जरूरत नहीं है आपको खरीदारी या किसी अन्य लेनदेन के लिए आप इस ई-रुपये का इस्तेमाल कर सकते है | इसमे आपको online लेनदेन करना होगा डिजिटल रुपया जो की ब्लॉकचेन पर आधारित है |
- यह होंगे लेन-देन – डिजिटल रुपये से आप व्यक्ति से व्यक्ति मतलब की ( person to person ) और व्यक्ति से व्यापारी (person to marketer) के बीच लेनदेन कर सकते है | आप किसी दुकान पर कोई समान खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है आपको दुकानदार के QR कोड को स्कैन करके डिजिटल वॉलेट मे जमा ई – रूपी से भी payment करने का विकल्प मिलता है |
- देश मे कहा मिलेगा e-rupee – भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के 8 बैंको के साथ डिजिटल रुपया को उपलब्ध कराने की जानकारी दी है | इसमे पहले चरण मे मुंबई , गुवाहाटी , हैदराबाद , इंदौर , कोची , लखनऊ , पटना और सिमला मे डिजिटल रुपया मिल सकेगा |
- इन बैंको मे मिलेगा डिजिटल रुपया – पहले चरण की चार बैंक ( SBI Bank ) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , ( ICICI Bank ) आई सी आई सी आई yes bank और ( IDFC Bank ) आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक मुंबई , नई दिल्ली , बैंगलुरु और भुवनेसवर मे यह सुविधा उपलब्ध होगी | वही दुशरे चरण मे ( BOB Bank ) बैंक ऑफ बड़ौदा , ( UBI Bank ) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , ( HDFC Bank ) एचडीऐफसी बैंक और Kotak Mahindra bank के जरिए डिजिटल रुपया मिलेगा |
- ऐसे ले सकते है डिजिटल रुपया – आप डिजिटल रुपया को भारतीय स्टेट बैंक , आई सी आई सी आई बैंक , यस बैंक और आईडीऐफसी फर्स्ट बैंक के एप या website से खरीद सकते है | इसके लिए ग्राहकों के मोबाईल या किसी अन्य device मे बैंको द्वारा एक डिजिटल वॉलेट मे उपलब्ध कराया जाएगा ग्राहक अपने बैंक के वॉलेट मे इस डिजिटल currency को रख सकते है |
Click on this link to open Demate Account on Upstox :- https://link.upstox.com/pcib
Click on this link to open Demate Account on Groww :- https://app.groww.in/v3cO/edbw5wcg
अगर आप म्यूचूअल फंड क्या है इसके बारे मे जानना चाहते है तो visit करे इस लिंक पर Click Here
https://en.wikipedia.org/wiki/ What is digital rupee